इटावा। अयोध्या में भगवान श्री राम जी के नवीन विग्रह स्थापना एवं मंदिर निर्माण का अंग्रेजी तारीख के हिसाब से एक वर्ष पूर्ण होने पर कल 22 जनवरी को इस बार भी रामोत्सव अवसर पर एक यात्रा का आयोजन किया जाएगा है।
यात्रा के आयोजक गोविंद कुमार और सह आयोजक गौरव ज्ञानार्थी ने प्रकाश टॉकीज के पास ब्रिटिश इंग्लिश इंस्टीट्यूट पर आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि कल बुधवार को प्रातः 11 बजे से तहसील से प्रारंभ होने वाली रामोत्सव यात्रा साबितगंज नौरंगाबाद चौराहा पक्का तालाब होती हुई वही जागेश्वर नाथ मंदिर और श्री राम जी की प्रतिमा पर संपन्न होगी।
प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में दौनों आयोजकों ने सभी नगर वासियों से रामोत्सव यात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की है और भाग लेने का आग्रह भी किया है। साथ ही सभी पत्रकारों से भी अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान शांति पूर्ण आयोजन मे अपनी सतर्क नजर से प्रशासन और पुलिस का भी सहयोग करने की कृपा करें ताकि इटावा से रामोत्सव यात्रा की सफलता का सार्थक संदेश श्री अयोध्या जी और देश तक पहुंचे।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सुरजन सिंह ,नरेश भदौरिया,जय नारायण , वीरेंद्र सिंह, आशीष बाथम, अभिषेक ज्ञानार्थी, अनुरुद्ध गुप्ता, अनुभव सिंह,करण कुमार, कुणाल कुमार,ऋषभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।।