इटावा। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, इटावा में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने उत्तर प्रदेश के राज्य बनने से लेकर अब तक की यात्रा को चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों ने राज्य की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर, प्रमुख पर्यटन स्थलों, साहित्य, और विकास के विभिन्न पहलुओं पर आधारित भाषण प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव सीबीएसई डीटीसी ने सभी बच्चों को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की ज्ञानवर्धन और रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलने की बात की। उन्होंने शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बच्चों की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ और सभी उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की सराहना की।