इटावा। डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में बदायूं से सांसद और बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव (अंकुर) की विशेष उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें बैंक के सभी कर्मचारी, अधिकारी और आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। शिवपाल सिंह यादव ने उपस्थित लोगों को संवैधानिक मूल्यों और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प दिलाया। अपने संबोधन में शिवपाल यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के मूल्यों को याद करने का दिन है। वहीं, सांसद आदित्य यादव ने पूर्वजों के संघर्षों से प्रेरणा लेने और कर्तव्यों के पालन पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने बैंक के बेहतर संचालन और किसानों व आम जनता के हितों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह ने लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास जगाया।
डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक में शिवपाल सिंह यादव ने फहराया तिरंगा
