इटावा – 76 वें ‘गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराकर आजादी के संघर्ष को नेतृत्व देने वाले भारत माता के सभी महान सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों को नमन किया गया।तिरंगे को सलामी दी गई। एकता और अखंडता बनाए रखने और शहीदों की कुर्बानी याद रखने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की और से बेज लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया ! आज के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद के द्वारा झंडारोहण करके की गई! जिसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा झंडा गीत (विजयी विश्व तिरंग प्यारा) की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई! तत्पश्चात देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति संगीत शिक्षिका शिल्पी जैन, अर्चना दीक्षित, ज़ुबैरी सर के दिशा निर्देशन में आयोजित किए गए! इन कार्यक्रमों में बच्चो के द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, भाषण एवं कविताओं की बेहतरीन प्रस्तुति छात्र-छात्राओं के द्वारा दी गई।
वही योग शिक्षक महेंद्र सर के निर्देशन में छात्रों ने आकर्षक योगा एक्टिविटीज का प्रदर्शन करके मौजूद लोगों का मन मोह लिया! कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य/ निदेशक डॉक्टर आनंद में द्वारा संगीत शिक्षक ज़ुबैरी सर, शिल्पी जैन, अर्चना गुप्ता, योगा शिक्षक महेंद्र सर को सम्मानित किया।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए इस खास अवसर पर कहा कि पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। संविधान सभा ने राष्ट्र को संविधान 26 नवंबर 1949 को समर्पित किया था। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसमें देश के हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया गया है।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में डॉक्टर हेराल्ड, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, नवेंदु त्रिपाठी, आकांक्षा राजावत, अनित बालियान, अर्चना कुलश्रेष्ठ, प्रताप सिंह, राहुल त्रिपाठी, धर्मेंद्र यादव, मुहम्मद फारिक के साथ ही समस्त विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संत विवेकानंद में आयोजित हुआ टीचर्स इलेवन एवं स्टूडेंट्स इलेवन के बीच मेत्री क्रिकेट मैच
संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल इटावा में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल मैदान में टीचर्स इलेवन एवं स्टूडेंट इलेवन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया! मैच के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य निदेशक डॉक्टर आनंद रहे मौजूद।
टीचर्स इलेवन के कप्तान नवेंदु त्रिपाठी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वार्डन मनोज यादव सर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते टीचर्स इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 84 रन बनाए! स्टूडेंट इलेवन की तरफ से कप्तान हर्ष यादव ने दो विकेट प्राप्त किए रनों का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन की टीम ने आखिरी ओवर की अंतिम बॉल पर जीत दर्ज की! स्टूडेंट इलेवन की ओर से माधव बालियान ने सर्वाधिक रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई! मैच के समापन पर मेन ऑफ द मैच का खिताब वार्डन मनोज यादव को दिया गया! वहीं बेस्ट बल्लेबाज माधव बालियान एवं बेस्ट गेंदबाज हर्ष यादव को चुना गया! इस पूरे मैच के।दौरान प्रधानाचार्य निदेशक डॉक्टर आनंद एवं सुदिति ग्लोबल औरैया की चेयरपर्सन नीलम आनंद ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की ।