जुआ की अड्डी का भांडाफोड छापेमारी में पंद्रह जुआरी गिरफ्तार

इटावा। इटावा पुलिस को थाना कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने जुआ खेलने वाले 15 जुआरियो को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।


पुलिस ने जुए के अड्डा और जुआ के फड़ से 2,76,400 रूपये,एक तमंचा 315 और 5 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 स्कूटी,5 मोटरसाइकिल एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना के आधार पर करते हुए जुआरियो को गिरफ्तार किया है।
इटावा शहर कोतवाली क्षेत्र के जर्मन मील के पीछे विनायक नगर रानी बाग़ में महेंद्र राजपूत की बंद पड़ी बेकरी के अंदर जुआ खेला जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है,गिरफ्तार अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है एवं जेल जा चुके हैं।
जुए के फड़ से बरामद सभी मोटरसाइकिल व स्कूटीयों को 207 एमबी एक्ट में सीज़ कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त महेन्द्र राजपूत पुत्र प्रभुचरन निवासी विनायक नगर रानीबाग इटावा,राहुल कश्यप पुत्र रामदास कश्यप निवासी केशवकुंज ममता प्रेस वाली गली इटावा, अनमोल पोरवाल पुत्र प्रमोद कुमार पोरवाल निवासी मयूर प्रेस वाली गली हरी निकुंज नौरंगाबाद इटावा,
मो.हुसैन पुत्र फकरुद्दीन निवासी कटरा बल सिंह इटावा,अर्जुन गुप्ता पुत्र विशम्भर दयाल गुप्ता निवासी पेंच मड़ैया इटावा,
महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र प्रभुदयाल निवासी धनुपुर थाना अयाना जनपद औरेया,मंजेश दोहरे पुत्र नर्सिग दोहरे निवासी भौनकपुर थाना फफूंद जनपद औरेया,अमित तिवारी पुत्र शशिमोहन तिवारी निवासी छिपैटी इटावा,जय सिंह चौहान पुत्र ब्रम्हपाल सिंह निवासी घटिया अजमतअली इटावा,रवि यादव पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी घटिया अजमतअली इटावा,आकाश राजपूत पुत्र जवाहर लाल निवासी जैन मंदिर के पास लोधी मोहल्ला इटावा,मो. रिजवान पुत्र कमरुद्दीन निवासी विशुनबाग गाड़ीपुरा इटावा,मो.सनी पुत्र मो.हबीब निवासी अकालगंज इटावा,कुलदीप राठौर पुत्र वीरभान सिंह निवासी अकालगंज इटावा, गोरेलाल वर्मा पुत्र सदगुरु शरण निवासी तलैया मैदान पूरविया टोला इटावा आदि सभी 15 अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *