कप्तान ने आरक्षी अभय शुक्ला व शिवा तिवारी को किया सम्मानित

जसवन्तनगर,इटावा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर इटावा के कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी इटावा सजंय कुमार वर्मा ने सम्मानित किया है। इसमें सराहनीय सेवा के लिए पुलिस के सोशल मीडिया विभाग में तैनात आरक्षी अभय शुक्ला व छायाकार आरक्षी शिवा तिवारी को पुलिसिंग में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।विदित हो कि जिले के सोशल मीडिया में तैनात आरक्षी अभय शुक्ला सोशल मीडिया पर पेनी नजर रखते हुए अभी तक बाइक और कार पर स्टंट करने वाले कई युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं। वही छायाकार पुलिस आरक्षी शिवा तिवारी की बेहतरीन फोटोग्राफी से कई मामलों को सुलझाने में मदद मिली है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने दोनों पुलिस आरक्षियो के उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *