युवक ने यमुना नदी में लगाई छलांग एसडीआरएफ की गोताखोर टीम ढूंढने में जुटी

जसवंतनगर,इटावा। मंगलवार की सुबह आगरा जिले के बाह तहसील के गाँव मुकुटपुरा के रहने वाले सर्वेश यादव के 27 वर्षीय पुत्र अनुज यादव ने आर्थिक तंगी से आये दिन होने वाले पारिवारिक ग्रह क्लेश के चलते आत्महत्या करने के उद्देश्य से यमुना नदी में कूद कर लापता हो गया। घटना के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की,जहाँ से यमुना नदी में युवक कूदा है वह स्थान पर दो जिलों के बॉर्डर पर बलरई व चित्राहाट थानों के सीमा के मध्य पड़ता है,जिससे थाना बलरई और चित्राहट दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।इस बारे में इटावा जिले के बलरई थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया है कि घटना बलरई थाना क्षेत्र में नहीं घटी फिर भी लापता युवक की खोजबीन करने में आगरा पुलिस के साथ सहयोग में जुटे है।वहीँ चित्रहाट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को बुलाकर खोजबीन करने में जुटे हुए हैं।

यमुना नदी में कूदे युवक के गाँव के मुकुटपुरा के प्रधान श्याम किशन शर्मा मौके पर पहुँचे तो उन्होंनो बताया कि नदी में कूदे हुए युवक की शादी चार वर्ष पूर्व जसवन्त नगर थाना क्षेत्र के गाँव झलोखर की रहने वाली काजल नाम की युवती से हुई थी और वह युवती केंसर से पीड़ित है पारिवारिक स्थित अच्छी नहीं है आर्थिक तंगी के चलते आये दिन ग्रह क्लेश होता रहता था और इस युवक का पिता दिल्ली में नोकरी करता है हर माह खर्चे के लिए पुत्र को रुपये भेजता था,पत्नी को इलाज के लिए अधिक रुपयों की आवश्यकता थी जिस कारण घर पर आये दिन कलेश होता रहता था।शायद इसी कारण से उसने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है।

अधिकारियों को पुल के ऊपर लगवानी चाहिए जाली

इटावा और आगरा दोनों जिलों के बॉर्डर पर स्थित कचोरा घाट यमुना नदी के पुल के इसी पॉइंट से बीते 29 सितंबर, 6 अक्टूबर, 8 अक्टूबर को दो युवक और एक महिला ने यमुना नदी में छलांग लगा अपनी जान गवाही थी। दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को आपसी तालमेल से पुल के ऊपर जाली लगवानी चाहिए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने अधिकारियों से यह मांग रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *