इटावा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मड़ैया शिवनारायण में एक कलयुगी पुत्र ने सावित्री देवी 80 वर्षीय स्व जगदीश प्रसाद कंपट वाले अपनी बुजुर्ग मां को घर से निकाल दिया है। जो 2 दिन से न्याय पाने के लिए भटक रही हैं।
मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है उनकी मृत्यु के उपरांत पुत्र उमेश कुमार के पास में रह रही थी जहां मेरा लोहे का एक बक्सा जिसमें तीन लाख रुपए ब सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे जिसमें ताला लगा हुआ था। इसके बाद में बाहर रिश्तेदारी में चली गई थी अब मैं वापस आई तो मुझे घर में नहीं घुसने दिया गया तथा मेरे बक्से पर घर में कब्जा कर लिया। जब मैंने अपने पुत्र उसकी पत्नी कुसुम से जबरदस्ती सारा सामान अपने कब्जे में करने के लिए कहा तो वह प्रताड़ित करने लगी और मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर मुझे घर में भूखा प्यास रखने लगे इसके बाद तंग आकर मै अपनी बहन के यहां चली गई । पीड़िता सावित्री देवी कुछ दिनों के बाद पत्नी के घर बस आई तो मकान में ताला डालकर घर से फिर निकाल दिया कहा कि अब तुम यहां नहीं रह सकती हो।
पीड़िता मां ने अपनी पुत्रवधू कुसुम से कहीं मेरे जेवरात रुपया रखे वह तो दे दो तभी उमेश भाई उसकी पत्नी ने कहा भाग जा यहां से तुझे कुछ भी नहीं मिलेगा तभी पुत्र उमेश और उसकी पत्नी ने गलियां देना शुरू कर दिया। जब मैं इसका विरोध किया उन्होंने मेरे साथ लात घूंसो और थप्पड़ से मारपीट करना शुरू कर दिया। मेरे साथ मारपीट होते देख मुझे बचाने के लिए मोहित कुमार वी मीणा मोहल्ले के अन्य लोग आ गए जिन्होंने मुझे बचाया अब एक बुजुर्ग मां दूसरों के घर में रहने को मजबूर है।