भरथना के युवक की उन्नाव सड़क दुर्घटना में मौत

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला सराय छोटी जामा मस्जिद गली में मंगलवार की रात्रि मरहूम यूनिश सिद्दीकी के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया जब घटना स्थल उन्नाव से कुछ लोगों ने रात्रि करीब 11 बजे फोन पर उनके छोटे बेटे आफाक सिद्दीकी उर्फ बबलू 28 बर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की खबर मिली।

मृतक युवक आफाक सिद्दीकी उन्नाव में रहकर कबाड़े का काम करता था,बीती रात्रि वह एक सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां बैठा। मृतक आफाक सिद्दीकी की विगत 8 बर्ष पूर्व 2017 की 28 फरवरी को रुखसार के साथ शादी हुई थी,मृतक अपने पीछे पत्नी रुखसार और अपने दो वर्षीय इकलौते अबोध पुत्र समेत बड़ा भाई आफताब सिद्दीकी और मां समशीरा को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक के भाई आफताब सिद्दीकी ने बताया कि मृतक छोटे भाई के शव को पोस्टमार्टम के बाद भरथना लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *