बैंक प्रबंधक के सीने में हुआ दर्द, इलाज के दौरान तोड़ा दम

जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर कस्बे के मोहल्ला कटराखूबचंद निवासी 30 वर्षीय शिवम शिवहरे उर्फ सोनू की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह जिला सहकारी बैंक,रामपुर में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उनकी मृत्यु की खबर से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, शिवम बुधवार को अपने घर आए थे। उसी दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ,जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उन्हें सैफई पीजीआई में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी स्थिति और गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मेदांता गुड़गांव रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया। शिवम अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पीछे डेढ़ वर्षीय पुत्र ओजस रह गया है,जो अब अपने पिता की छाया से वंचित हो गया। उनकी मौत से पिता संजीव कुमार उर्फ बंटू का रो-रोकर बुरा हाल है।
उनकी अकस्मात मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव के शिवम के असमय निधन से सभी स्तब्ध हैं। कस्बे के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *