गर्लफ्रेंड के शौक और आईफोन की चाहत में नवयुवकों ने बैंक में चोरी को दिया अंजाम

इटावा।बीते 25 जनवरी को थाना लवेदी के ठीक सामने एसबीआई बैंक की दीवाल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की घटना करने वाले 01 अभियुक्त एवं 05 बाल अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

अभियुक्तों के कब्जे से बैंक से चोरी किये गये इलेक्ट्रानिक उपकरण, डीबीआर, एवं चोरी की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल उपकरण, 01 मोटर साइकिल अपाचे एवं 01 तमन्चा 315 बोर, 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस किये गये बरामद

एसएसपी संजय कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के निर्देशन में सीओ भरथना अतुल प्रधान नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना लवेदी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही

24 /25 जनवरी 25 की रात को स्टेट बैंक की लवेदी शाखा में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।पकड़े गए अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया गर्लफ्रेंड के शौक और आईफोन मोबाइल लेने की चाहत के कारण इस घटना को अंजाम दिया था दो दिन पहले से बैंक में घुसकर चोरी का प्लान किया था जिसके बाद 25 की रात को बैंक के अंदर घुस गए थे और वहां सीसीटीवी कैमरे के तार अलार्म के तार काटने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते रहे।

चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बहादुरपुर धार से 5 बाल आरोपियों को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर लिया, एक आरोपी अंकित चौहान ने भागने का प्रयास किया जिसे मुठभेड़ कर पार्वती भट्ठा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।मुठभेड़ में अंकित चौहान के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसएसपी संजय कुमार ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम अतुल प्रधान सीओ भरथना, निरी0 जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स और उ0नि0 कपिल चौधरी थानाध्यक्ष लवेदी, उ0नि0 राजेश कुमार और उनकी टीम को 10,000/- रूपये से पुरस्कृत किया।

घटना के सफल अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी में विशेष योगदान देने वाले 03 आरक्षी ( का0 नीशू, का0 शुभम कुमार, का0 सन्नी ) को एसएसपी द्वारा नकद 1100/- रूपये की धनराशि से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *