जसवंतनगर,इटावा। इंडिया के मिनी ओलंपिक गेम्स की 35वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उदित पाठक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।
बीहड़ी गांव नगला तौर के मूल निवासी सीआरपीएफ में खेल कोटे से हवलदार बने उदित पाठक जो राजीव पाठक के सुपुत्र हैं। वे हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उदित पाठक ने इंडिया के मिनी ओलंपिक गेम्स में इटावा से पहली बार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। असम गुवाहाटी में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला मैच आंध्र प्रदेश से हुआ जो उनकी टीम ने जीता। दूसरा मैच राजस्थान से हुआ जिसमें हार का सामना करना पड़ा जबकि तीसरा मैच गोवा से हुआ जिसमें जीत हासिल हुई। सेमीफाइनल में एसएससीबी से जीते तथा उत्तराखंड होस्ट टीम से पहले सेट में हारे और दूसरे सेट में जीत मिली। तीसरे और फाइनल में राजस्थान को हराकर तीसरे स्थान पर रहे तथा ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उनकी जीत पर गांव के लोगों ने मिष्ठान वितरित किया।