यूपीयूएमएस के स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग और टीकाकरण अभियान का सफल आयोजन

सैफई इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा ‘‘सशक्त रोकथाम और प्रारम्भिक पहचान‘‘ थीम के तहत गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान 27 जनवरी 2025 किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना, प्रारंभिक स्क्रीनिंग को बढ़ावा देना और एचपीवी टीकाकरण के महत्व को प्रचारित करना रहा। यह जानकारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा कल्पना कुमारी ने दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 1500 से अधिक मरीजों, उनके परिजनों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। इसमें विभाग के फैकेल्टी मेम्बरस, चिकित्सकों के अलावा नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

अभियान को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा पी के जैन के अलावा, प्रतिकुलपति प्रो रमाकांत यादव, डीन प्रो आदेश कुमार, कुलसचिव डा चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा एसपी सिंह, विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग डा कल्पना कुमारी, विभाग फैकेल्टी डा वैभव कांती, डा नूपुर, डा सोनिया, डा शालिनी, डा सारिका, डा अनुराधा, डा प्रगति, अन्य विभागों से डा आई के शर्मा, डा उषा शुक्ला, डा पिंकी पाण्डेय, डा अरूण मिश्रा, डा सविता आदि ने भाग लिया।
गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग और टीकाकरण अभियान में क्या हुआ।

गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग और टीकाकरण अभियान के तहत 29 व 30 जनवरी 2025 को मेडिकल व पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स के लिए सर्वाइकल कैंसर से बचाव पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता। 31 जनवरी 2025 को आयोजित विशेष शिविर एचपीवी टीकारण शिविर में 80 से अधिक एमबीबीएस, नर्सिंग स्टूडेन्ट्स, स्टाफ और उनके बच्चों को सब्सिडी दर पर टीका लगाया गया। गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता पर सतत् चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन। इसक अलावा ओपीडी में विशेष अभियान चलाकर जिसमें नुक्कड-नाटक के माध्यम से महिलाओं तथा ओपीडी में आये मरीजों को जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *