राज्य कर विभाग ने पकड़ा मिनी ट्रैक दबंग छुड़ा ले गए

इटावा। राज्य कर विभाग द्वारा पकड़े गए मिनी ट्रक को लकड़ी माफिया दबंगई से छुड़ा ले गए। आरक्षी का मोबाइल छीनकर हाथापाई की। घटना की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की अर्टिगा कार भी बरामद कर ली है।

जानकारी के मुताबिक इटावा राज्य कर विभाग की सचल दल दस्ते द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बढ़पुरा के उदी क्षेत्र में लकड़ी से भरे मिनी ट्रक को लकड़ी माफिया रास्ते में कार से आकर घेरकर छुड़ाकर ले गए। दल के एक कांस्टेबल का मोबाइल फोन छीनकर उसके साथ अभद्रता की। उसने किसी तरह वहां से निकलकर अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने पांच घंटे के अंदर पांचों आरोपियों को अर्टिगा कार सहित गिरफ्तार कर लिया।

सहायक आयुक्त प्रभारी राज्यकर सचल दल सुनील कुमार ओझा ने बताया कि शनिवार को रात्रि 12 बजे इटावा-ग्वालियर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे, उसी समय लकड़ी लदे एक मिनी ट्रक को रोका गया और उससे कागजात मांगे गए, लेकिन चालक कागजात नहीं दे पाया। कांस्टेबल गाेविंद सिंह के साथ माल सहित वाहन को शहर में कार्यालय पर भेजा गया तो रास्ते में कामेत की पुलिया के पास कुछ लोगों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया था। चेकिंग के दौरान लकड़ी भरा मिनी ट्रक पकड़ा गया था, उसके पास कागज नहीं थे। अब चेकिंग अभियान और तेज किया जाएगा।

प्रभारी निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच घंटे के भीतर इटावा की ओर जाते समय विकास पुत्र दयाराम निवासी ग्राम उदी, विकास कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी मड़ैया अंड-कामेत, अंकुर पुत्र आनंद गुप्ता निवासी ग्राम कामेत, शशांक पुत्र शैलेंद्र कुमार निवासी ग्राम पूठन, रमन ठाकुर पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम पुरा केशव सिंह, पछायगांव को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरक्षी से छीना गया मोबाइल व अर्टिगा कार भी बरामद कर ली गई। इन सभी के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *