आंगनवाड़ी केंद्रों में संख्या बढ़ाने के लिए हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन

जसवंतनगर,इटावा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूर्व-प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने और 3 से 6 वर्ष के बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक सभागार में हुआ। जिसमें विकासखंड के नौनिहालों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी राजकुमार यादव ने पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के महत्व पर चर्चा कर बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना आवश्यक है।कार्यक्रम के दौरान बच्चों की खेल-आधारित शिक्षा, बौद्धिक विकास और पोषण संबंधी लाभों पर विशेष चर्चा की गई।खंड शिक्षाधिकारी गिरीश कुमार ने कहा कि शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समुदाय स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने और अधिक से अधिक अभिभावकों को इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों के प्रारंभिक विकास और उनकी सीखने की नींव मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह,डायट मेंटर मनोज यादव,एआरपी जवाहरलाल,राजेंद्र यादव, शांतिस्वरूप,जितेंद्र यादव और अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *