कुंभ में मरे श्रद्धालुओं की असली संख्या छुपा रही है सरकार– शिवपाल सिंह यादव

जसवंतनगर,इटावा। सपा महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला कटरा बुलाकीदास में पीडीए पखवाड़े के तहत चर्चा के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और समाज के कमजोर वर्गो के साथ अन्याय हो रहा हैं।सपा हमेशा पिछड़ों,दलितों और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी। भाजपा सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब पूरी तरह से नौकरशाही हावी है भ्रष्टाचार का बोलबाला है।जनता की किसी को भी कोई चिंता नहीं है।यहां तक की सरकार के मंत्रियों और विधायकों की की भी सुनबाई नही हो रही है। सरकार पर आरोप लगाया कि कुंभ के मेले में कितने लोग स्नान कर रहे हैं इसकी गिनती तो उनके पास है मगर कुंभ मेले में भगदड़ से कितने श्रद्धालु मरे हैं उनकी सही संख्या क्यों छुपा रही है सरकार। श्री यादव ने इकदिल में आये उपमुख्यमंत्री द्वारा सपा प्रमुख पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि हुए वास्तविकता तो यह है कि खुद उपमुख्यमंत्री का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।स्वास्थ्य मंत्री की भी कोई बात नहीं मानी जा रही है।प्रदेश के सभी मंत्री परेशान है। इसलिए सभी को न्याय दिलाने के लिए 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाना है जिसके लिए कार्यकर्ता अपनी मेहनत अभी से शुरू कर दें और घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियो को बताए। इस अवसर पर सपा जिला कमेटी,ब्लॉक प्रमुख,विधानसभा व ब्लॉक के सभी पदाधिकारी,सेक्टर बूथ प्रभारी सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *