संत विवेकानंद में “वार्षिक स्पेक्ट्रम महोत्सव” में नन्हे मुन्ने बच्चों ने खेलो में दिखाया दमखम

इटावा – संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए वार्षिक स्पेक्ट्रम महोत्सव में एल के जी से लेकर कक्षा 8 तक छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर।

प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने 50 मीटर दौड़ में झंडी दिखाकर महोत्सव की शुरुआत की! उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को खेल भावना,अनुशासन और टीम वर्क के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आत्मविश्वास और सहयोग की भावना विकसित करता है।

प्रतियोगिता के साथ ही छात्र छात्राओं में उत्साह चरम पर पहुंच गया! महोत्सव में एल के जी, यू के जी में 20 मीटर रेस, कलर बॉल पिकअप ड्रॉप रेस, म्यूजिकल चेयर रेस,

कक्षा 1- 2 में मेंढक रेस, टेनिस बॉल थ्रो, लेमन स्पून रेस,

कक्षा 3-4 में बालक एवं बालिकाओं की 50 मीटर दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो,

कक्षा 5-6 में बालक एवं बालिकाओं में 50 मीटर दौड़, क्रिकेट बाल थ्रो जैसी मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थीं। बच्चों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ हिस्सा लिया, जिससे मैदान पर एक अद्भुत ऊर्जा का संचार हुआ।

वार्षिक स्पेक्ट्रम फेस्ट के पहले दिन खेल गतिविधियों को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में नवेंदु त्रिपाठी, आकांक्षा राजावत, निवेदिता सिंह, मुहम्मद फारिक, दीप्ति यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संस्था के प्रबंधक डॉक्टर विवेक यादव ने प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए वार्षिक स्पेक्ट्रम फेस्ट के सफल होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *