इटावा। आज दिनांक 06-02-2025 को जनपद इटावा के थाना बकेवर अंतर्गत महाकुंभ से दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में 40 श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिनको इटावा जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज मुहैया के जिला प्रशासन ने हर मुमकिन प्रयास किया । सुबह डीएम अवनीश कुमार राय एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल इटावा में घायल हुए लोगो की स्तिथि का जायजा लिया गया एवं बेहतर इलाज हेतु संबंधित चिकित्सकों को दिशा निर्देशित किया गया।
जिला अस्पताल में भर्ती घायलों बातचीत में बताया जिला प्रशासन ने समस्त घायल श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार तथा बेहतर सुविधा प्रदान कराई जिसके लिए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।
कई घायल प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहनों से तथा कई बस संचालक द्वारा मुहैया बस द्वारा अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।