जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर थाना क्षेत्र में एक गाँव से 50 वर्षीय महिला को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने थाना आकर इस संबंध में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया, जिसमें आरोपी भवनेश उर्फ कल्लू पर उनकी पत्नी को बहकाकर ले जाने का आरोप लगाया।
पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 31 जनवरी 2025 की शाम 7 बजे की बताई जा रही है, जब पीड़ित की पत्नी अचानक लापता हो गई। मामला दर्ज होने के बाद उपनिरीक्षक मनीष कुमार को जांच दी है पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि वादी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।