जसवंतनगर,इटावा। भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की नहीं,बल्कि पूंजीपतियों की सरकार बन गई है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं होने के पीछे भी यही कारण है। सरकार हाट-पैठ को बंद कर रही है,जिससे साढ़े चार करोड़ फुटकर दुकानदारों को नुकसान होगा।
राकेश टिकैत शनिवार को इटावा जाते समय जसवंतनगर बस स्टैंड पर रुके, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जनता ने चुनकर सत्ता में भेजा था, उन्होंने किसानों के हितों को दरकिनार कर पूंजीपतियों की सरकार बना ली। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं होने से किसान लगातार आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं।
हाट-पैठ बंद करने का आरोप
टिकैत ने कहा कि सरकार छोटे कस्बों और गांवों में लगने वाली पारंपरिक हाट-पैठ को बंद कर रही है। इससे न सिर्फ किसानों को बल्कि छोटे दुकानदारों को भी बड़ा नुकसान होगा। सरकार की नीतियों के कारण लाखों लोगों की रोजी-रोटी छिन रही है। उन्होंने कहा कि फुटकर व्यापारियों और किसानों की हालत लगातार खराब होती जा रही है,लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
दिल्ली चुनाव पर बोले टिकैत
जब उनसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि आज के दौर में चुनावी खेल पूरी तरह से मीडिया,सोशल मीडिया,प्रोपेगेंडा और ईवीएम के जरिए संचालित हो रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का हारना तय था।
आंदोलन से बचेगा देश
राकेश टिकैत ने किसानों से आह्वान किया कि वे किसी राजनीतिक दल पर भरोसा करने की बजाय अपने संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा,”वोट चाहे जिसे दो,लेकिन किसान हो तो अपने संगठन के साथ रहो,क्योंकि किसान संगठन ही किसानों की असली ताकत हैं।” उन्होंने आगे कहा कि देश केवल आंदोलन से ही बचेगा, किसी पार्टी से नहीं।
इस दौरान हाईवे के बस स्टैंड चौराहे पर क्षेत्रीय किसान नेताओं ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष संजीव किसान,सुनील यादव, मुनेश यादव,हनुमत सिंह, डॉ सुनील यादव,सूर्य प्रकाश,जोजी यादव,मुकेश यादव आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।