भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर चलाए जारहे चैकिंग अभियान के तहत भरथना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने सोमवार की शाम भरथना कस्बा के प्रमुख चौराहा जवाहर रोड,स्टेशन रोड चौराहा,इटावा रोड,शहर पुलिस चौकी के सामने, मोना चौराहा,सरोजनी रोड तिराहा आदि पर चैकिंग लगाकर दुपहिया वाहनों पर पर सवार बगैर हेलमेट चालकों के चालान किए हैं। वहीं चार पहिया वाहन चालकों व वाहन स्वामियों को ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने की हिदायत देकर छोड़ा है।
नियमित चैकिंग के दौरान कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने फोर्स के साथ नगर के जवाहर रोड पर देशी विदेशी मदिरा और बीयर की दुकानों पर खरीददारों के जमघट को खदेड़ दिया और मदिरा विक्रेताओं को हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि दुकानें पर मदिरा खरीदारों का जमघट बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज शमशुल हसन मय फोर्स के मौजूद रहे।