इटावा में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार:हालत नाजुक

इटावा। इटावा में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। मासूम अपने पिता के साथ शादी समारोह में आई थी। गेस्ट हाउस के ग्राउंड में खेल रही थी। तभी आरोपी युवक चॉकलेट दिलाने के बहाने मासूम को खेत में ले गया और रेप किया। बच्ची आरोपी के साथ रोती हुई गेस्ट हाउस पहुंची। उसके पैरों पर खून लगा था। यह देख बच्ची के परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया।

घटना मंगलवार शाम बकेवर थाना क्षेत्र के औरैया रोड की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

नगला हरि गांव के एक परिवार की बेटी का औरैया रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह था। 7 साल की पीड़ित बच्ची अपने पिता के साथ निमंत्रण पर दावत खाने पहुंची था। पिता खाना खा रहे थे और बच्ची गेस्ट हाउस में खेल रही थी। वहीं बकेवर के ही व्यासपुर गांव का निवासी आरोपी युवक अंकुर (21) पुत्र विनोद बिना निमंत्रण समारोह में खाना खाने आ गया था। अंकुर,बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। परिजनों को गेस्ट हाउस में बच्ची नहीं दिखी तो तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक कुछ पता नहीं चल सका। करीब एक घंटे के बाद बच्ची आरोपी युवक के साथ गेस्ट हाउस की ओर आती दिखी। लोगों को देखते ही अंकुर मौके से भागने लगा। लोगों ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ लिया।

माता-पिता को देखकर मासूम जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची के पैर से खून बह रहा था। कपड़े पर भी खून लगा था। बच्ची ने मां को वारदात के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों और बारातियों ने आरोपी अंकुर की धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने एम्बुलेंस से बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां बच्ची को भर्ती करवाया गया है।

सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, फोरेंसिक टीम और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि बकेवर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में परिवार के साथ दलित बच्ची बच्ची आई थी। अंकुर नाम के एक युवक ने उसके साथ रेप किया। परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *