जसवंतनगर/इटावा। भारतीय किसान यूनियन ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
जिलाध्यक्ष संजेश कुमार यादव व तहसील अध्यक्ष रामौतार यादव की अगुवाई में एसडीएम कुमार सत्यजीत को सौंपा। इस दौरान तहसीलदार भी मौजूद थे। किसान यूनियन का कहना था कि फार्मर रजिस्ट्री करने में किसानों के नाम संशोधन में आ रही समस्या को समाप्त किया जाए। नवीन गल्ला मंडी जसवंतनगर में पल्ला व्यवस्था समाप्त की जाए। आलू कोल्ड स्टोर में भाड़ा न बढ़ाया जाए। सराय भूपत रेलवे फाटक क्रासिंग के पास लिंक रोड केवाला गांव मोड़ पर जो बोर्ड लगा है उस पर तीर का निशान ग्वालियर के लिए इंगित करता है उसे सही किया जाए। टकपुरा फीडर पर विद्युत व्यवस्था पहले जैसी चल रही थी वैसे ही रखी जाए।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में तहसील महासचिव मुन्नेश सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष बलराम सिंह यादव, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सेलम सिंह, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष अविनाश यादव, तहसील उपाध्यक्ष मनोज यादव, शिवकुमार यादव, नसीम सिद्दीकी, कर्मवीर सिंह, राजवीर सिंह, अनार सिंह, चंद्रदीप, सिपाही राम, सियाराम, ईशु यादव, मुनेंद्र कुमार, विनीत कुमार, उदयवीर, प्रवेश, हरीशंकर, शिवराज सिंह, रामनिवास, अतुल कुमार दुबे, सुरेश चंद्र आदि शामिल रहे।