भरथना,इटावा। इटावा कन्नौज हाईवे स्थित कस्बा भरथना के मोहल्ला आजाद रोड पोरवाल धर्मशाला के सामने भीड़ भाड़ इलाके में शनिवार की दोपहर ढाई बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब जनपद विधूना के कस्बा वेला से इटावा को दौड़ी जा रही एक लग्जरी कार में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई,घटना की सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेट ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक देखते ही देखते कार धू-धूकर जलकर स्वाह हो गई।
कार में दो लोग चाचा-भतीजा सवार थे,कार मालिक सोभा लाल 32 पुत्र स्व.राम गोपाल खुद कार चला रहा था जबकि भतीजा विकास कुमार 17 पुत्र रामप्रकाश निवासीगण ग्राम भवानीपुर थाना वेला विधूना ने खिड़कियां खोलकर कार से निकल कर अपनी जान बचाई।
घटना के सम्बन्ध में कार मालिक सोभालाल ने बताया कि उसने यह कार बीते दिनों इटावा निवासी सोनू से सवा तीन लाख रुपए की खरीदी थी,कार गाजियाबाद नम्बर की होने के कारण उसकी एनओसी इटावा आरटीओ कार्यालय पहुंच गई थी,जिसे वह इटावा से उठाने जा रहा था।कार स्वामी सोभा लाल के अनुसार वह कार में पानी मोबीऑयल चेक करके चला था,जैसे ही वह भरथना कस्बा के भीड़भाड़ वाले इलाके आजाद रोड पोरवाल धर्मशाला के सामने पहुंचा शॉट सर्किट होने के कारण उसकी कर बंद हो गई,और इसी बीच कार में आग लग गई,आग लगते ही उसने भतीजे के साथ कार से निकल कर अपनी जान बचाई।
बीच बाजार भीड़भाड़ इलाके में कार में आग लगने से इटावा कन्नौज हाईवे पर दोनों तरफ से जाम लग गया। कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस ने फायरबिग्रेट को सूचना कर मौके पर बुला लिया जिसके बाद कार में लगी आग पर व मुश्किल काबू पाकर इटावा कन्नौज हाईवे का जाम यातायात खुलवा कर बहाल कराया।