कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार अज्ञात वाहन से टकराई 3 की मौत,2 घायल

जसवंतनगर,इटावा।प्रयागराज महाकुंभ से अमृत स्नान कर अपने घर राजस्थान वापस जा रहे एक कार में पांच सवार लोगों की कार हाईवे पर बड़े हादसा का शिकार हो गई, दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

जसवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज महाकुंभ से अपनी मारुति सुजुकी डिजाएर कार से अमृत स्नान करके घर वापस लौट रहे मोहन सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी उतरदा थाना नदोई जिला भरतपुर राजस्थान अपने परिवार के कुल पांच लोग के साथ थाना सीमा अंतर्गत इटावा से आगरा जाने वाली सड़क पर ग्राम नगला कन्हई के पास पहुंचे ही थे तभी उसकी कार में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार चालक मोहन की मां लीला देवी पत्नी पदम सिंह उम्र करीब 65 वर्ष,ससुर बच्चू सिंह पुत्र पोदन सिंह उम्र करीब 68 व सासु कमलेश देवी पत्नी बच्चू सिंह उम्र करीब 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चाची राजकुमारी पत्नी मान सिंह उम्र करीब 50 वर्ष, कार चालक मोहन सिंह पुत्र पदम सिंह उम्र करीब 36 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस के ईएमटी अनूप चालक हिमांशु ने दोनों गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने हाईवे पर लग रहे हैं जाम को सुचारू करवाया। उपनिरीक्षक ललित कुमार चतुर्वेदी ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *