अखिल भारतीय साहित्य सृजन सम्मान 2025 से सम्मानित हुए इटावा के शिक्षक प्रशांत शर्मा 

16 फरवरी 2025 को काव्य गरिमा हिंदी साहित्य मंच के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। काव्य गरिमा हिंदी साहित्य मंच” के प्रथम वार्षिकोत्सव में डॉ. कीर्ति काले और डॉ. ठाकुर सुदेश कुमार रौनिजा विशिष्ठ अतिथियों के हाथों दिल्ली के गांधी शान्ति प्रतिष्ठान में इटावा के शिक्षक भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’ को अखिल भारतीय साहित्य सृजन सम्म्मान 2025 से सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’, उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के जन सहयोगी इंटर कॉलेज में हिंदी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’ को सम्मानित किए जाने पर उत्तर प्रदेश साहित्य सभा इटावा एवं ‘पहल’ के संरक्षक डॉ. राजीव राज सहित कार्यकारिणी सदस्यों, भूतपूर्स सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया एवं कार्यकारिणी सदस्य, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय मंत्री कवि कमलेश शर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गोयल एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने, कालेज प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने, नेल्स फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, विश्व हिंदी परिषद के डॉ. नन्द किशोर साह सहित कई लोगों ने बधाई दी। हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में कार्य कर रही मंच की संस्थापिका गरिमा भाटी ‘गौरी’ तथा मंच की अध्यक्ष डॉ. मीना घुमे ‘निराली’ के सौजन्य से सत्र में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ 13 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इस सम्मान समारोह में शिक्षा , साहित्य , कला, नृत्य, संगीत, रक्तदान, पत्रकारिता, ज्योतिष, समाजसेवा, कृषि, खेलकूद, मीडिया, दिव्यांग, मानव अधिकार, महिला एवं बाल अधिकार, आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मनीषियों को अपने अपने क्षेत्र में उच्च कोटी के सृजनात्मक कार्य के लिए मंच की ओर से “अखिल भारतीय सृजन सम्मान” से सम्मानित किया गया। दूसरे सत्र में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम के पहले सत्र की अध्यक्षता जानेमाने कवि गजलकार दोहा सम्राट आधुनिक कबीर डॉ. नरेश शांडिल्य करेंगे । तथा दूसरे सत्र की अध्यक्षता जयपुर राजस्थान के प्रसिद्ध कवि गीतकार शायर गोविन्द भारद्वाज जी करेंगे । अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कवयित्री तथा साहित्यकार डॉ. कीर्ति काले जी और इसरो में डिपार्टमेंट ऑफ होलिस्टिक एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. ठाकुर सुदेश कुमार रौनिजा जी रहेंगे । ग्रेटर नोएडा के प्रख्यात गीतकार प्रमोद मिश्र ‘निर्मल’ , भोपाल मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध गीतकार शायर और लेखक मुकेश ‘कबीर’, पंचकुला हरियाणा की प्रसिद्ध गीतकार गजलकार डॉ. प्रतिभा ‘माही’ और नई दिल्ली की 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. विदुषी शर्मा प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रही। देश की राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा ओडिशा बिहार उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात कर्नाटक छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल आदि समूचे भारत के विभिन्न 12 राज्यों से 100 से अधिक कवि गीतकार गजलकार बाल साहित्य सर्जक साहित्यकार शिक्षाविद कलाकार पत्रकार वैज्ञानिक समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *