इटावा। आज पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, शत-प्रतिशत उपस्थिति (हंड्रेड परसेंट अटेंडेंस) और श्रेष्ठ छात्र (बेस्ट स्टूडेंट) पुरस्कार भी वितरित किए गए। समारोह की विशेष बात यह रही कि वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में सभी विषयों का अध्ययन पूरा कर चुके विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया, जिससे अन्य छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़े और वे प्रेरित हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 125 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने यह भी अवगत कराया कि विद्यालय 23 फरवरी 2025 को अपना प्रथम वार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लें, बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करें और विद्यालय के शिक्षकों व प्रबंधन समिति का उत्साहवर्धन करें।