महाकुंभ के उपलक्ष में विद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिता

जसवन्तनगर/इटावा। महाकुंभ 2025 के उपलक्ष में आर्ट रिसर्च सेंटर द्वारा पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में बच्चों ने निबंध और फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
काफी बच्चों ने राधा कृष्ण, शंकर भगवान, हनुमान, श्री राम आदि के वेशभूषा में गांव के लोगों को आकर्षित किया। शिक्षकों का कहना है कि महाकुंभ 2025 का ऐतिहासिक आयोजन केवल आध्यात्मिक आस्था का पर्व नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति कला और परंपराओं का जीवित मंच है।
प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा ने कहा प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बनाना और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर नीरज बाबू, पंकज कुमार, शीतल, विजय कुमारी, राजन श्री बैकुंठी, रीना, पुष्पा, ममता आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *