एसएमजीआई के रोजगार मेले में 212 छात्रों को मिला रोजगार

इटावा। विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेट एंड टेक्नोलॉजी इटावा में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेले में बी0बी0ए,बी0सी0ए,एम0बी0ए0, फार्मेसी एवं नर्सिंग के अंतिम वर्ष के 458 छात्र/छात्राओं ने साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें से कंपनी ने लगभग 359 छात्र छात्राओं को साक्षात्कार प्रक्रिया के लिये अवसर देते हुए 212 युवाओं को ग्रुप डिशकशन एवं साक्षात्कार के दो राउंड की चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित किया गया ।

रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य एस.एम.जी.आई के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कोर्स के शिक्षित शिक्षित युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था ।

रोजगार मेले का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अजय तिवारी प्लेसमेंट सेल काउंसिल विश्वविद्यालय कानपुर तथा डॉ प्रशांत त्रिवेदी एवं एस. एम. जी. आई. के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव, निदेशक डॉ. उमा शंकर शर्मा,रजिस्ट्रार परविन्दर सिंह संधू , विभागाध्यक्षा श्रीमती नीतू सक्सेना एवं श्री विनय चौबे की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवम मां सरस्वती की वंदना के उपरान्त अतिथियों के स्वागत, माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह को भेंट कर किया गया।

सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर से पधारे डॉ. अजय तिवारी ने छात्र/छात्राओं के लिए कम्युनिकेशन एवं पॉजिटिव एटीट्यूड के महत्व व कैरियर बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। प्लेसमेंट काउंसिल के सदस्य डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि हमारे माननीय कुलपति जी की प्रेरणा से कानपुर विश्वविद्यालय छात्र/छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए संकल्पित है।
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस विशेष रोजगार मेले में मेटा (वाट्सअप), जस्टडायल, गूगलपे, डिस्पोज सेफ, एoयूo स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं ऑल डिजी आदि दिग्गज कंपनियों के एच.आर. एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मेले के अंत में महाविद्यालय के निदेशक डॉ उमा शंकर शर्मा द्वारा , छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से आए हुए सभी विशिष्ट आगुंतकों एवं कंपनी के समस्त एच.आर. का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सी.एस.जे.एम.यू. विश्वविद्यालय प्लेसमेंटसेल से राहुल यादव एवं अभिषेक कुमार एवं महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता गणों के साथ-साथ श्रीमती सुनिता डुडेजा, श्रीमती सीमा तिवारी, सूर्य प्रकाश, संजय कश्यप निधिता सिंह, उदित जैन, अभिषेक मिश्रा, शिप्रा शर्मा, अभिषेक गौतम, कीर्ति शर्मा, बृजमोहन एवं अभिषेक गौतम उपस्थित रहे।

एसएमजीआई इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ,डॉ संदेश गुप्ता प्लेसमेंट डायरेक्टर छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार द्विवेदी ने चयनित हुए सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *