इकदिल,इटावा। ट्रैक्टर में टक्कर मार कर भाग रही तेज रफ्तार इको कार ने दिव्यांग के रिक्शा में जोरदार टक्कर मारकर दिव्यांग व चार बच्चों समेत पांच लोगों को घायल कर दिया।
नगर के पास से गुजरे नेशनल हाइवे 19 की सर्विस रोड पर स्वेता डेयरी के सामने इको कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। भागने के दौरान नगर के ओवर ब्रिज के नीचे से बाजार कर घर लौट रहे दिव्यांग बृद्ध गिरेन्द्र पुत्र लालमन निवासी एचपी बॉटलिंग प्लांट कांकरपुर रोड के रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बृद्ध व उसके नाती नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए। वही टक्कर लगने से रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। मौका पाकर इको चालक भागने लगा उसी दौरान राहगीरों ने दौड़ कर उसको पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े बृद्ध व बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसके साथ राहगीरों की मारपीट में घायल हुए इको चालक राहुल पुत्र दिनेश निवासी केशोंपुर कलां को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने इको कार को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया है।