आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क, एसएसपी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को प्रभावी बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत समस्त थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों और पुलिस बल ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की।

मंगलवार को पुलिस ने बाजारों, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन गश्त की। पुलिस टीमों ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान व्यापारियों एवं आम नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के तहत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखें। चेकिंग के दौरान कई वाहनों के कागजातों की जांच की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनपद में अमन-चैन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

त्योहारों को देखते हुए जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है, साथ ही रात्रि गश्त भी तेज कर दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *