सोशलमिडिया पर दबंग लिखित में दे रहा है ऐलानिया धमकी

भरथना,इटावा। इटावा जनपद में कुछ दबंगों ने सोशलमिडिया प्लेटफार्म को मजाक बना कर रख दिया है,कुछ लोग सोशलमिडिया प्लेटफार्म को फेमस होने के लिए एक माध्यम बना रहे हैं तो कुछ दबंग किस्म के लोग सोशलमिडिया प्लेटफार्म को अपनी व्यक्तिगत जागीर समझते हुए अपनी फोटो लगाकर लिखित में धमकी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर रहे हैं।

सोशलमिडिया पर ऐसा ही एक फोटो तेजी से वायरल हुआ है और नामजद दबंग वाड्सेप कॉल करके पीड़ित को ऐलानिया धमकी दे रहा है।
सोशलमिडिया पर वायरल फोटो पर नामजद दबंग द्वारा अपनी फोटो लगाकर साफ-साफ लिखा गया है कि “मारेंगे जरूर आ रहा 13 तारीख तीसरे महीना 2025 मिल लेना” इस पोस्ट को सोशलमिडिया पर वायरल होते जैसे ही पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र रामबाबू निवासी नगला भारा ऊमरसेड़ा देखी वह और उसका पूरा परिवार बुरी तरह दहशत में पड़ गए। पीड़ित अरविंद कुमार ने सोशलमिडिया पर तेजी से वायरल दबंग की फोटो सहित लिखित धमकी से पुलिस को अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र सौंपकर दबंग के विरुद्ध कार्रवाई के साथ सुरक्षा की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *