इटावा। इटावा में प्रेमिका से मिलने गए युवक की बीते दिन पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्रेमिका के परिजनों ने पहले युवक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा,फिर लहुलुहान युवक को एक कमरे में बंद कर दिया। प्रेमिका के चचेरे भाई ने युवक के परिजनों को फोन कर कहा,कि बेटा लहूलुहान पड़ा है,आकर ले जाओ।
घटना 20 फरवरी की थाना इकदिल क्षेत्र के एक गांव की है। रात करीब साढ़े 10 बजे परिजन वहां पहुंचे तो युवक विकास की हालत गंभीर थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने 4 दिन बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, और इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।
बुधवार को शव लेकर परिजन एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण मृतक युवक के शव को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए।
और परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव रखकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। जबकि ये साफ तौर पर हत्या है।
युवक विकास इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला वर का रहने वाला था। वह दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। एक साल पहले ही गांव वापस लौटा था। परिजनों ने बताया कि विकास और युवती के बीच करीब 3 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। 20 फरवरी की शाम 6 बजे वह लड़की से मिलने उसके गांव गया। आरोप है कि इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। लाठी-डंडों से उसकी कई घंटे तक पिटाई की। एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार शाम प्रेमिका समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को हल्का करने में लगी है। जबकि, विकास की बंधक बनाकर हत्या की गई है। मृतक के चाचा माखन सिंह ने बताया कि घटना के अगले दिन ही उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने 154 की धारा में चालान कर मामले को हल्का बना दिया। दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी और राजीनामा लिखवा लिया। विकास की मौत के बाद जब दोबारा शिकायत की गई तो पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। विकास अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मंगलवार को विकास के परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे। आरोपी पक्ष पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पीड़िता परिवार से मुलाकात करके मामले की जानकारी ली। इकदिल थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए।
परिजनों का आरोप है कि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे गुस्साए परिजन और ग्रामीण युवक का शव लेकर बुधवार सुबह एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहां विकास का शव रखकर प्रदर्शन किया,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
विकास की बड़ी बहन रेनू ने आरोप लगाया कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आरोपियों को बचा रही है। पहले उन्हें मामूली धाराओं में गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया था। उसका भाई दिल्ली में जोमैटो में डिलीवरी बॉय था। पिछले साल ही वापस आया था। विकास का लड़की में प्रेम संबंध था। वह पहले भी युवती से मिलने जाता था। इस बात को सभी जानते थे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में एसडीएम और फोर्स को तैनात किया गया है।