इटावा। इटावा जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में अचानक से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना की जानकारी पर है दुकान स्वामी ने दुकान खोली। घटना की सूचना दमकल की टीम को दी। गारमेंट्स की दुकान में रखा काफी माल आग की चपेट आ गया। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद चौराहा के पास स्थित अशोका टेलर्स रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में अचानक से धुआं उठने लगा। यह घटना देख वहां से गुजर रहे राहगीरों और आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी दुकान मालिक को दी। इसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंच कर दुकान खोली तो उसमें बुरी तरीके से धुआं उठ रहा था। काफी सारे कपड़े आग की चपेट आ गए। आनन फानन में दुकान को खाली किया गया और दमकल की टीम को सूचना दी गई मौके और पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
मुख्य बाजार में शॉट्सर्किट से रेडीमेड दूकान मे लगी आग
