युवाओं को बाइक पर स्टंट करना अब पड़ेगा महंगा तीसरी आंख की है हर तरफ नजर

इटावा। इटावा पुलिस ने स्टंट करने वालो पर की बड़ी कार्यवाही विडियो वाइरल करने वालो पर भी पुलिस ने 43 हज़ार का चालान किया है।

इटावा जनपद में वाहनों से स्टंट न करने को लेकर इटावा पुलिस लगातार अपील करने के साथ उन पर कार्यवाही पर कर रही है लेकिन इसके बाबजूद युवा स्टंटमैनों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर बाईकों पर स्टंट करने के तीन अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया कर प्रचलित होने पर तीनों बाईक की नंबरों की पहचान कर यातयात पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 43 हजार रुपए के चालान कर उनके घर भेज दिए। अपनी जान की परवाह किए बगैर स्टंट मेन सड़कों पर अतरंगी करतब दिखाते हुए नजर आते हैं। इनमें अपाचे बाइक सवार का 21 हजार,आर 15 बाइक सवार का 16 हजार और तीसरी पल्सर बाइक का 6 हजार का चालान किया गया है।
बताते चले इटावा पुलिस लगातार स्टंट मेनो के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है मगर इसके बावजूद भी स्टंट करने वाले नवयुवक संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर में स्टंटबाजी के वीडियो युवा इटावा सफारी पार्क वाले मार्ग पर करते नजर आते है। यही नहीं एसएसपी संजय कुमार वर्मा लगातार ऐसे नवयुवकों के अभिभावकों से स्टंट न करने की अपील करते हैं लेकिन उसके बावजूद आए दिन सोशल मीडिया पर स्टंटमैनों के करतब की वीडियो प्राप्त होती जा रही है।
स्टंटमैनों द्वारा दिखाए जा रहे सड़कों पर करतब से आम राहगीरों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। रविवार को स्टंटबाजी की तीन अलग अलग वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित होते मिली जिसमें युवा बाईकों पर हाथ छोड़कर, बाइक ओर खड़े होकर, बाईकों को एक पहिए पर चलाते हुए अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते दिख रहे है। तीनों वायरल वीडियो लाइन सफारी रोड के बताए गए है।
बीते दिनों पूर्व की बताई जा रही है। इटावा पुलिस की सोशल मीडिया सेल टीम की मदद से यातायात प्रभारी निरीक्षक सूबेदार सिंह ने तीनों वीडियो का संज्ञान लेकर 43 हजार रुपए के चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *