जसवंतनगर,इटावा। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में सीओ नागेंद्र चौबे के निर्देशन में क्षेत्र की सभी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान शराब विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाए।सीओ नागेंद्र चौबे ने निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब खरीदने का प्रयास करता है,तो उसका नाम व मोबाइल नंबर दर्ज किया जाए, ताकि किसी भी संभावित घटना की स्थिति में जांच में आसानी हो सके। उन्होंने क्षेत्र की आधा-दर्जन से अधिक शराब की दुकानों की जांच की और दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीओ ने स्पष्ट किया कि होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता और अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब संग्रह करता है या अवैध रूप से बेचता है, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया,तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें। चेकिंग में प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
होली पर अवैध शराब बिक्री पर सख्ती सीओ नागेंद्र चौबे ने की क्षेत्र में छापेमारी
