भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बेलाहार में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय के ताले तोड़ कर जमकर धमाचौकड़ी की और भोर होने से पहले चोर इन्वेटर, बैटरियां, प्रिंटर,कैमरा आदि सामान समेट कर चम्पत हो गए। हालांकि सचिवालय परिसर में ताला बंद खड़ा एक ई-रिक्शा को चोर नहीं लेजा सके।
मिनी सचिवालय में चोरी के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान अखिलेश कुमारी और पंचायत सहायक ने भरथना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उक्त सचिवालय में चोरी की खबर मिलते ही इलाके की पुलिस ने घटना स्थल सचिवालय का स्थलीय निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू करदी है।