भरथना,इटावा। होली का त्यौहार बिना किसी हुडदंग के साथ सभी लोग आपसी भाईचारा व प्रेम सौहार्द के साथ मनायें। त्यौहार के मौके पर कोई ऐसा कार्य न करें,जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को परेशानी उत्पन्न हो।
उक्त बात मंगलवार को कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित कस्बा पुलिस चौकी पर आयोजित बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कही। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि जिन व्यापारियों की दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं,वह इसे अतिमहत्वपूर्ण समझकर अवश्य लगवायें। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, तहसीलदार राजकुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, एसडीओ लव वर्मा, हरिओम दुबे,सभासद निहालुद्दीन,पम्मी यादव, रोहित भंसाली,भीकम सिंह,सौरभ दुबे सहित कई सभासदों,व्यापारियों के अलावा मुस्लिम समाज के सभ्रान्तजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।