जसवंतनगर,इटावा।शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के पास स्थित मंदिर पर हवन पूजा का अनुष्ठान कर रहे महिलाओं और पुरुषों पर अचानक मधुमक्खियो ने हमला बोल दिया जिसमें तीन बच्चों सहित करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया।
शुक्रवार को क्षेत्र ग्राम भतोरा के रहने वाले गोविंद के यहां पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम भतोरा नहर के पास एक मंदिर पर हो रहा था जिसमें रिश्तेदारों सहित करीब 25 लोग कार्यक्रम में शामिल हो यज्ञ में आहुतियां दे रहे थे। तभी अचानक से मधुमक्खियां के एक बड़े झुंड ने आकर हमला कर दिया जिससे पूजा अर्चना कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई।मधुमक्खियो के हमले से तीन बच्चों अंश पुत्र गोविंद उम्र 2 वर्ष,अनुष्का पुत्री अजय पाल उम्र 9 वर्ष निवासी भतोरा,गौरी पुत्री रिंकू उम्र 8 साल निवासी फिरोजाबाद व गोविंद पुत्र रामनरेश उम्र 30 वर्ष, आकांक्षा पत्नी गोविंद बाबू उम्र 29 वर्ष,अजय पाल पुत्र पूसेराम उम्र 55 वर्ष,लक्ष्मी पत्नी अजय पाल उम्र 50 वर्ष,एडवोकेट रश्मि पुत्री अजय पाल उम्र 23 वर्ष,पन्नालाल पुत्र टुंडे लाल अमन पुत्र अजयपाल सभी निवासी ग्राम भतोरा,गोलू पुत्र गिरीश नारायण उम्र 22 साल इकदिल,लक्ष्मी पत्नी राजेंद्र उम्र 34 वर्ष दिल्ली, सुनीता पत्नी अजय उम्र 30 वर्ष फिरोजाबाद,शिवा पुत्र गंगाराम बलरई,दिव्यांश दिवाकर पुत्र हाकिम सिंह अजीतमल,शिवम पुत्र निर्मल कुमार उम्र 25 वर्ष सिकंदरा सहित अन्य कई घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।