जसवंतनगर,इटावा। बलरई थाना क्षेत्र में नवीन कुमार 18 वर्ष पुत्र श्याम सिंह ग्राम नगला भूपाल,थाना करहल,जनपद मैनपुरी का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। नवीन गुरुवार सुबह अपनी बहन सोनी पत्नी ऋषि यादव के घर ग्राम जुगौरा,थाना बलरई,जनपद इटावा पड़िया लेने आया था। वहां से अपने गांव लौटने के लिए निकला,लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा।
काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर नवीन की मां फूलन श्री ने थाना बलरई में गुमशुदगी की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को नवीन कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले तो तत्काल थाना बलरई,जनपद इटावा को सूचित करें।
युवक के अचानक लापता होने से परिजन अत्यधिक चिंतित हैं और उसकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।