इटावा। खेल निदेशालय के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन आमंत्रण स्टेट महिला हाकी टूर्नामेंट का शुक्रवार को मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने शाट लगाकर शुभारंभ किया साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, इससे पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने बुके व प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि शरद बाजपेयी का स्वागत किया। प्रतियोगिता के पहले मैच में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने फरुखाबाद को 31-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की खेल भावना व खेल से आपसी एकता व प्रेम की भावना बढ़ती है और जब खिलाड़ी मैदान में उतरता है तो जाति धर्म का कोई भेद नहीं होता है वह सिर्फ हिन्दुस्तानी बनकर खेलता है। खेल ही है जो आपसी समरसता को बढ़ाता है और शरीर को भी स्वस्थ रखता है।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह, देवेन्द्र पाल, सोमेश अवस्थी, महिला हाकी कोच आदि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मु. अतीक ने किया।