भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र ग्राम रामायन में बीते दिनों एक दुल्हन ने गांव के लड़के के साथ मुख्य मार्ग स्थित नाला के समीप महावीर महाराज मन्दिर में साथ फेरे लेकर सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाकर शादी की,और शादी की सभी रस्में पूर्ण कर उसी दिन दूल्हा अपनी दुल्हन को अपने घर ले गया।
और पहली ही रात दुल्हन घर की नगदी मोबाइल फोन आदि आभूषण समेट कर फरार हो गई,तब दूल्हा और परिजनों को पता चला कि दुल्हन लुटेरी निकली।
पूरी घटना ग्राम रामायन की है,विगत माह 17,18 फरवरी की बताई जा रही है। गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित नाला के समीप महावीर जी महाराज मन्दिर पर गांव के दर्जन भर से अधिक लोगों के सामने पंडित द्वारा मंत्रों द्वारा दूल्हा दुल्हन को सात फेरे दिलवाए गए, एक दूसरे को वरमाला पहनाई गई,पंडित ने शादी की सभी रस्में दिन भर में पूर्ण कर दूल्हा दुल्हन को घर भेज दिया था।
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो पड़ोसी गांव के दो युवकों द्वारा इस शादी की व्यवस्था के लिए लड़का पक्ष से 70 हजार रूपये लिए गए थे।
लेकिन जब पहली ही रात में दुल्हन घर का सामान समेट कर फरार हो गई तब से पड़ोसी गांव के दोनों युवक भी फरार बताए जा रहे हैं,बाबजूद लोकलाज और सामाजिक बुराई के डर से दुल्हा पक्ष पुलिस में शिकायत करने से कतरा रहा है,और आप बीती किसी को बताने से छुपता घूम रहा है।