भरथना,इटावा। शासन की गाइड लाइन के अनुसार बिना किसी हुडदंग के साथ आपसी प्रेमभाव के चलते होली का त्यौहार मनायें। होली व जुमा एक ही दिन होने के कारण हिन्दू-मुस्लिम दोनों समाज के लोग शान्तिपूर्ण ढंग से अपने-अपने त्यौहार की खुशियां बांटें।
उक्त बात मंगलवार को कस्बा स्थित होलिका दहन सहित मस्जिदों की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी अवनीश राय ने कही। अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी अवनीश राय ने जवाहर रोड-स्टेशन रोड की होलिका दहन के निरीक्षणोपरान्त सडक पर फ्लैग मार्च करते हुए जामा मस्जिद,सराय रोड,होमगंज मन्दिर आदि स्थानों पर होलिका दहन व जुमा की नमाज आदि की व्यवस्थाओं की स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोग शान्तिपूर्ण ढंग से होली व जुमा के त्यौहार की खुशियां साझा करें। किसी भी प्रकार का हुडदंग मचाने की कोशिश न करें। जिलाधिकारी श्री राय ने होली के दिन नगर के चार प्रमुख स्थानों जवाहर रोड, होमगंज मन्दिर, गिरधारीपुरा बडी पुलिया, मोतीगंज पर पानी टैंकर रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव,तहसीलदार राजकुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, अधिशाषी अधिकारी विनय मणि कुमार त्रिपाठी,थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह,लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया,सदर लेखपाल विपिन कुमार, सभासद पम्मी यादव,शिवा यादव,शिवम गुप्ता आदि के अलावा भारी पुलिस बल की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।