इटावा। रंगों और मिठाइयों के बीच धूम धाम से मना यश इंटरनेशनल स्कूल में होली का त्योहार।
होली, देश का सबसे रंगारंग त्योहार, यश इंटरनेशनल स्कूल में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया।
बच्चों ने फूलों की पंखुड़ियों और रंगों के साथ होली का त्योहार खूब धूम धाम से मनाया।
राधा कृष्ण के रूप में प्रच्छन्न, हमारे प्री-प्राइमरी के बच्चों ने हंसते खेलते त्योहार का आनंद लिया। कार्यक्रम में बच्चे होली के गीतों पर खूब थिरके।
कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने विद्यालय के ग्राउंड में एक दूसरे को एवं शिक्षकों को रंग लगा कर उनसे आशीर्वाद लिया और शिक्षकों ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं दीं।
प्रिंसिपल श्रद्धा दुबे ने बच्चों को अपने परिवार के साथ एक खुश और सुरक्षित होली खेलने के लिए प्रेरित किया।