संदिग्ध परिस्थितियों में चार माह की गर्भवती महिला नहर में लगायी छलांग

इटावा। इटावा में हैरत में डालने वाली करने वाली घटना सामने आई है, 2021 में विवाह के बंधन में बधाई महिला द्वारा पत्नी से छोटी-मोटी कहा सुनी के बाद मायके से ससुराल जा रही गर्भवती महिला ने बसरेहर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर लोहिया नहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में जुट गई। महिला के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि महिला चार माह की गर्भवती थी और पति से मामूली कहासुनी के बाद उसने यह कदम उठाया।

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे, 25 वर्षीय खुशबू पत्नी शिवम पुत्र भूरे सिंह, निवासी उमरैन, औरैया, अपने पति के साथ इटावा स्थित मायके से ससुराल वापस उमरैन जा रही थी। रास्ते में अचानक उसने नहर में सिक्के डालने के बहाने पानी में छलांग लगा दी। पति शिवम ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। खुशबू और शिवम की शादी 11 दिसंबर 2021 को हुई थी। खुशबू की मां ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से मायके में रह रही थी, क्योंकि वह गर्भवती थी और स्वास्थ्य कारणों से उसे मायके में रखा गया था।

बुधवार को जब दामाद शिवम उसे लेने आए, तो खुशबू ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। परिवार ने भी आग्रह किया कि वह कुछ दिन बाद आए, लेकिन शिवम नहीं माना और जबरदस्ती उसे साथ ले गया। परिजनों का मानना है कि इसी मानसिक दबाव के चलते खुशबू ने यह कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस और गोताखोरों की टीम मोटरबोट की मदद से नहर में तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक खुशबू का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या यह मानसिक तनाव, घरेलू विवाद या कोई अन्य कारण था, जिससे खुशबू ने यह कदम उठाया। इस पूरी घटना को लेकर बसरेहर के थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि नहर में कूदने वाली महिला को गोताखोरों के माध्यम से ढूंढवाया जा रहा है लेकिन अभी तक महिला का कोई भी पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *