नरसिंह मन्दिर में लगी भीषण आग मचा हाहाकार फायरबिग्रेड ने आग पर पाया काबू 

भरथना,इटावा। भरथना कस्बा के मोहल्ला स्टेशन रोड स्थित नरसिंह मन्दिर के अन्दर एक विशाल गोदामनुमा कमरे में कुंतलों भरी सुखी लकड़ियों में सोमवार की दोपहर करीब सवा एक बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई,मन्दिर के अन्दर आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में अफरा तफरी के साथ हाहाकार मच गया।


आग लगने की खबर मिलते ही कस्बा पुलिस और फायरबिग्रेट मशीन मय कर्मियों के मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत कर मन्दिर के विशाल गोदामनुमा कमरे की लकड़ियों में लगी भीषण आग पर बमुश्किल काबू पाया।


नरसिंह मन्दिर के महंत पुजारी नरसीदास ने बताया कि मन्दिर परिसर में खड़े विभिन्न पेड़ों के सूख जाने पर उनकी लकड़ियों को मन्दिर के गोदाम में सुरक्षित रखवा दिया जाता है,उक्त लकड़ी का वार्षिक महोत्सव आदि उत्सवों पर आयोजित भव्य भोज निर्माण में जलाने के उपयोग में लिया जाता था। अज्ञात कारणों के चलते लकड़ी भंडारण में आग लगने से जलाऊ लकड़ी का पूर्णतः नुकसान हो गया है।
वहीं मन्दिर के बाहर संचालित दुकानदार मिष्ठान विक्रेता सतीश तिवारी, जुगल किशोर व प्रोविजन स्टोर संचालक अज्जू कुमार,चाय विक्रेता राधेश्याम चौरसिया और पान बीड़ी विक्रेता गुड्डू मिश्रा आदि दुकानदारों ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी यदि फायरबिग्रेट कर्मियों ने समय से पहुंच कर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो उनकी दुकानों और पूरे मन्दिर को भीषण आग की चपेट में स्वाह होने से बचाया जाना मुश्किल हो जाता। आग बुझने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर कर्मियों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *