इटावा। दो दिन पूर्व इटावा-आगरा पुराने मार्ग पर नगला रामफल सराय भूपत के सामने गिट्टी भरे डंपर में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में मृतक की पत्नी नीलेश देवी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वादिनी नीलेश देवी, निवासी सलेमपुर, थाना कुर्रा, जिला मैनपुरी ने अज्ञात व्यक्तियों पर जान से मारने की नीयत से उसके पति मुन्नालाल यादव की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारणों और आरोपियों की तलाश की जा रही है।मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना वाले दिन ही पुलिस के मुखिया ने घटना के पर्दापाश और इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए एसओजी,क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे,थाना निरीक्षक रामसहाय सिंह के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना से संबंधित कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
गोली हत्याकांड में ड्राइवर की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
