टैंकर ने शिक्षक और ट्रैक्टर ने ऑटो सवार को कुचला

इटावा। इटावा जनपद में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया जिसमें एक शिक्षक और दूसरा ऑटो सवार युवक था। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है। स्कूल से लौट रहे बाइक सवार क्षिक्षक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भजन टैंकर को कब्जे में लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद में रहने वाले 43 वर्षीय मोहम्मद काशिफ भरथना स्थित लहरोई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। मंगलवार शाम अपनी बाइक से स्कूल से लौट रहे थे। जैसे ही वह फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के भरथना मार्ग के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक टैंकर छोड़कर मौके से भाग गया। मृतक के भाई वसीम ने बताया कि काशिफ 2008 में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हुए थे। उनकी दो बेटियां जोया और अनाबिया हैं। काशिफ की मौत की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी घटना इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पूठन सकरौली में ट्रैक्टर-ट्राली ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार युवक की मौत हो गई,जबकि चालक घायल हो गया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इकदिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव का रहने वाला 28 वर्षीय सुशील बलरई क्षेत्र के नगला विशुन अपने ननिहाल गया था। साथ में गांव का ही उसका दोस्त करन भी था।करन अपने ऑटो से सुशील को लेकर लौट रहा था। जैसे ही पूठन सकरौली बीयर के ठेके के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने ऑटो में टक्कर मार दी। चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *