भरथना,इटावा। प्रदेश में आबाकारी विभाग की नई नीति के तहत एक अप्रैल से नए लाइसेंसधारी शराब की बिक्री करेंगे। लेकिन इससे पहले 31 मार्च तक पुराने लाइसेंसधारी अपना अपना स्टॉक समाप्त करने में जुटे हैं। जिन दुकानदारों का स्टाॅक अधिक हैं उनके सामने स्टाक खत्म करने की चुनौती बनी हुई है। ऐसे में शनिवार को भरथना कस्बा चौकी के समीप अंग्रेजी शराब ठेके पर स्टॉक बहुत कम था। कुछ लोग ठेके पर जब तक खरीदने पहुंचे तब तक बची शराब का स्टॉक भी खत्म हो गया और तलब न मिटने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
शराब दुकान विक्रेता पवन कुमार और अमित दीक्षित ने बताया आबाकारी विभाग की नई नीति के तहत एक अप्रैल से नए लाइसेंसधारी दुकाननो पर शराब की बिक्री करेंगे। उनकी दुकान का लाइसेंस 31 मार्च तक ही वैध है। आम आदमी जो रोज खरीदता है जैसे क्वाटर और हाफ कि बिक्री ज्यादा है वह माल जितना भी था वह बिक चुका है। और अब सिर्फ महंगी शराब का थोड़ा स्टॉक बचा हुआ वो भी जल्द ही समाप्त हो जाएगा।
