भरथना,इटावा। भरथना तहसील और विकास खण्ड क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पालीखुर्द में क्षेत्र की ग्राम प्रधान संगीता देवी यादव और उनके ससुर रिटायर्ड फौजी पूर्व प्रधान श्याम बाबू यादव ने क्षेत्र की शाही जाना मस्जिद में रमजान के पवित्र माह के अन्तिम दिन सभी रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान श्याम बाबू ने आगामी पर्व ईद और नवरात्रि की क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि हमारे क्षेत्र में प्रत्येक हिन्दू मुस्लिम त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण से मनाए जाते हैं। और आगे भी सभी त्यौहार हम सब हिन्दू मुस्लिम दोनों लोग मिलजुल कर मनाएंगे। ताकि पालीखुर्द हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रख सके।
इससे पहले शाही मोहम्मद मस्जिद के मौलाना हाफिज साहिल ने सभी रोजेदारों को नमाज अदा कराई।
रोजा इफ्तार में मो.जाफर, मो.आरिव, मो.आरिफ, छोटे खां, जफरुद्दीन, मुकीम, सलमान, मुमताज, अमानत अली, मो.जाविद, मो.नसीर खां, साजिद, मो.इकरार, मो.इकबाल, लालू खां, रसूल खां, मो.जाकिर आदि मुस्लिम रोजेदारों के साथ राजकीय ठेकेदार राजेश कुमार, बबलू कुमार, होती लाल, अनिल कुमार, संतोष कुमार, विपिन कुमार, लायक सिंह, विनय कुमार, शिक्षक बबलू कुमार, राम स्वरूप, सीटू कुमार, अनुज कुमार, विक्की, विजेंद्र सिंह आदि हिन्दू भाइयों ने संयुक्त रूप से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रोजा इफ्तार पार्टी में भाग लेकर एक दूसरे को बधाईयां दीं। इस मौके पर साम्हों पुलिस चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।
पालीखुर्द प्रधान ने रोजा इफ्तार में बढ़ाया सौहार्द का माहौल
